रायपुर। रायपुर
पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण का कार्य अब तेजी से शुरू होने वाला
है। विधायक राजेश मूणत की अगुवाई में रायपुर पश्चिम क्षेत्र के विकास की दिशा में
एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया है।
सड़क चौड़ीकरण का
काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। विधायक राजेश मूणत के साथ-साथ एसपी, कलेक्टर, नगर निगम के
अधिकारी और डीआरएम समेत अन्य बड़े अधिकारी इस कार्य के निरीक्षण में जुटे हैं। शहर
की बढ़ती जनसंख्या और यातायात को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है,
ताकि क्षेत्र में बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन और सुविधाएं सुनिश्चित की
जा सकें। अधिकारियों का मानना है कि इस पहल से न केवल यातायात व्यवस्था में सुधार
होगा, बल्कि स्थानीय लोगों को भी काफी लाभ मिलेगा।