रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में बीजेपी खोरपा मंडल के महासचिव नेहरू लाल साहू ने पेट्रोल, डीजल की कीमत पर कम करने और गैस में सब्सिडी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। महंगाई से जूझ रहे देशवासियों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: 9.5 रुपये प्रति लीटर और 7 रुपये प्रति लीटर की कमी करने का फैसला किया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को रसोई गैस पर 200 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी भी दी जाएगी। सीमेंट, स्टील और प्लास्टिक उत्पादों की कीमतों को कम करने के उपाय किए जा रहे हैं।
मंडल महासचिव नेहरू लाल साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आते ही मोदी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित हो गई है। गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों की मदद के लिए कई पहल की गई हैं, जिसके परिणामस्वरूप मोदी सरकार के कार्यकाल में औसत मुद्रास्फीति पहले की सरकारों की तुलना में कम रही है।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार से अपील करते हुए नेहरू साहू ने कहा है कि प्रदेश में पेट्रोल-डीजल का वैट कम करते हुए प्रदेश की जनता को राहत दें। अगर तुरंत वैट कम नहीं किया गया तो राज्य की जनता सरकार के दोमुंहे चरित्र को समझ जाएगी। जनता आने वाले समय में पेट्रोल-डीजल को लेकर राजनीति कर रही सरकार को सबक सिखाएगी।