August 03, 2022


8 नक्सल अपराधों में शामिल व 15 साल से फरार नक्सली गिरफ्तार

रायपुर| नारायणपुर जिले के अलग-अलग 8 नक्सल अपराधों में शामिल और 15 साल से फरार करेलघाटी दलम के सक्रिय नक्सली करमरी निवासी सुदराम सलाम को उसके गृहग्राम करमरी से सोमवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी सदानंद कुमार ने उप निरीक्षक मुकेश्वर ध्रुव के नेतृत्व में डीआरजी पार्टी भेजी थी। सक्रिय नक्सली सुदराम सलाम पिछले 20 वर्षों से करेलघाटी दलम में सक्रिय रहकर पुलिस, सुरक्षा बलों के जानमाल और शासकीय संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगाने का कार्य करता था। नक्सली सदस्य सुदराम सलाम के खिलाफ नारायणपुर थाना में 8 अपराधों में एफआईआर पंजीबद्ध है, जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया है। नक्सली सुदराम सलाम बकुलवाही नाला के पास हुए आईईडी विस्फोट में भी शामिल था, जिसमें शहीद पोलिकार्य तिग्गा शहीद हुए थे।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives