रायपुर: राष्ट्रीय रामायण महोत्सव रायगढ़ में आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन में गोवा से आये कलाकारों ने प्रस्तुति दी, कोंकण क्षेत्र में महाराष्ट्र के भक्ति आंदोलन का गहरा प्रभाव हुआ जहा संत रामदास जैसे भक्त हुए। महाराष्ट्र के भक्ति आंदोलन जैसी सुंदर प्रस्तुति यहां भी हो रही है, महाराष्ट्र में नीलमत पुराण का गहरा प्रभाव है और कोंकण में भी इसमें गणपति की पूजा की परंपरा है। यही वजह है कि यहां रामकथा में गणपति भी दिखे हैं।