November 26, 2024


MP News : उमंग सिंघार ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- राजनीतिक खरीद-फरोख्त से बाज आए बीजेपी

भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विजयपुर उपचुनाव को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के सोशल मीडिया पोस्ट को रिट्वीट करके सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर लिखा कि सारी ताकत लगाकर भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने एक कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत को नहीं जिता सकी.

राजनीतिक स्वार्थ का ये अनूठा नमूना- उमंग सिंघार

सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि MP के विजयपुर में बीजेपी की हार सबसे करारी हार है. सारी ताकत लगाकर भी बीजेपी अपने एक कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत को नहीं जिता सकीक्योंकि, दलबदल और राजनीतिक स्वार्थ का ये अनूठा नमूना है. बीजेपी ने मंत्री पद का लालच देकर कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत को खरीदा. उन्होंने भी तब तक विधायकी नहीं छोड़ी, जब तक उन्हें मंत्री पद देने की घोषणा नहीं हो गई.

जनता ने भी रामनिवास रावत को बता दिया कि मतदाता उनकी जागीर नहीं है. BJP को सबक सिखा दिया कि दलबदल के हथकंडे जनता के फैसले के सामने नहीं चलते. अच्छा होगा बीजेपी अब राजनीतिक खरीद-फरोख्त से बाज आए.

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर किया था तंज

समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कल यानी 24 नवंबर को सोशल मीडिया एक्स(X) पर विजयपुर उपचुनाव को लेकर पोस्ट किया. पोस्ट में लिखा कि मध्य प्रदेश के विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के कैबिनेट मंत्री की हार बता रही है कि भाजपा का सच क्या है. ये जीत परिवर्तन का बीज साबित होगी. अखिलेश यादव की पोस्ट को रिट्वीट करके उमंग सिंघार ने बीजेपी पर निशाना साधा है.


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives