रीवा : लंबे इंतजार के बाद रीवा से
भोपाल का हवाई रूट लगभग क्लियर हो गया है. आज यानी 25 नवंबर से रीवा से भोपाल के लिए हवाई सेवा की शुरुआत हो रही है. फ्लाई बिग
कंपनी का 19 सीटर एस9-515 विमान आज
दोपहर 1.40 बजे रीवा से भोपाल के लिए पहली उड़ान भरेगा. इसके
बाद हर रोज हफ्ते में पांच दिन हवाई सेवा जारी रहेगी. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया
(AAI) द्वारा हवाई सेवा का नया शेड्यूल भी जारी कर दिया गया
है. इसके साथ ही विंध्य वासियों का हवा में उड़ने का सपना भी साकार होगा. हवाई
सेवा शुरू होने से विंध्य के विकास को भी गति मिलेगी.
हवाई यात्रियों को लंबे समय से
इंतजार था
विंध्यवासियों द्वारा काफी समय से
मांग की जा रही थी. पिछले साल विधानसभा चुनाव से पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री
शिवराज सिंह चौहान, तत्कालीन उड्डयन
मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और तत्कालीन जनसंपर्क मंत्री और वर्तमान उप मुख्यमंत्री
राजेंद्र शुक्ल की मौजूदगी में रीवा एयरपोर्ट की नींव रखी गई थी. साल भर के भीतर
रीवा में अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन कर तैयार हो गया. जिसका 20 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली लोकार्पण किया.
इस अवसर रीवा एयरपोर्ट में आयोजित उद्घाटन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ
मोहन यादल और उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल मौजूद रहे. हालांकि इसके पूर्व
विंध्यवासियों के लिए फ्लाई ओला की एयर टैक्सी का श्रीगणेश किया गया था जो
प्रतिदिन सेवा दे रही है. अब 19 सीटर विमान के शुरू हो जाने
से रीवा में हर दिन 25 यात्रियों को हवाई सेवा लाभ मिल
सकेगा.
क्या रहेगा शेड्यूल?
रीवा से हवाई सेवा के लिए एयरपोर्ट
अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) द्वारा नया
शेड्यूल जारी किया गया है. जिसमें अभी तीन दिन 25, 27, 28 नवंबर
को रीवा से भोपाल के लिए उड़ान होगी. वहीं भोपाल से रीवा के लिए पांच दिन का
शेड्यूल जारी किया गया है. जिसमें 25, 26, 27, 28 और 29
नवंबर को भोपाल से रीवा के लिए फ्लाई बिग कंपनी का प्लेन उड़ान
भरेगा. जारी निर्देशों के साथ ही अब टिकट बुकिंग भी शुरू हो गई है.
जो शेड्यूल जारी हुआ है उसके अनुसार
फ्लाइट लखनऊ से सुबह 8.30 बजे उड़ान भरकर
सुबह 9.25 बजे चित्रकूट पहुंचेगी. चित्रकूट से सुबह 9.30
बजे उड़ान भरकर सुबह 10.35 बजे खजुराहो
पहुंचेगी. खजुराहो से 11 बजे सुबह उड़ान भरकर 11.55 बजे सुबह रीवा पहुंचेगी. रीवा से दोपहर 12 बजे रवाना
उड़ान भरकर दोपहर 2.25 बजे फ्लाइट भोपाल पहुंचेगी.