मुरैना : मध्य प्रदेश में
एक बार फिर पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है. शनिवार को मुरैना जिला स्थित एक
पटाखा फैक्ट्री में मौजूद बारूद में विस्फोट हो गया. इस कारण आसपास के चार मकान ढह
गए. मलबे में एक महिला और बच्ची के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. घटना की
जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. मलबे को हटाने का
काम जारी है.
मुरैना की पटाखा फैक्ट्री में
विस्फोट
घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है. यहां बारिश के
धर्मशाला के पास स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में मौजूद बारूद में विस्फोट हो गया.
फरवरी में हदरा पटाखा फैक्ट्री में
हुआ था ब्लास्ट
फरवरी के महीने में MP के हरदा जिला
स्थित पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट हुआ था. हरदा पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट
होने से 11 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि
कई लोग गंभीर रुप से घायल हुए थे. फैक्ट्री में धमाका इतना जोरदार हुआ था कि पूरा
शहर दहल गया था. साथ ही कई किलोमीटर दूर तक आग और धुएं के गुबार नजर आ रहे थे.
विस्फोट के कारण आसपास के कई घर भी जल गए थे. इस हादसे के बाद प्रशासन ने सख्त
एक्शन लिया था.