March 02, 2025


MP News : 'धर्म विरोधी हैं दिग्विजय सिंह'...कांग्रेस नेता पर बरसे मिर्ची बाबा, कहा- मुसीबत में साथ नहीं दिया

ग्वालियर : कभी साधू संतों को साथ लेकर कांग्रेस के समर्थन में अपरोक्ष रूप से चुनाव प्रचार तक करने वाले निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद (मिर्ची बाबा) ने अब सियासत से दूरी बना ली हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने ग्वालियर में कहा कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह धर्म विरोधी हैं। जब मैं परेशानी में था तो राजा साहब ने साथ नहीं दिया। मेरा राजनीति से मोह भंग हो गया है। अब मैं कभी भी राजनीति नहीं करूंगा।

मिर्ची बाबा 14 से 21 अप्रैल तक होने जा रहे लक्षचंडी कुंभ महायज्ञ की जानकारी देने ग्वालियर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि ग्वालियर-चंबल विकास परिषद द्वारा ग्वालियर व्यापार मेला मैदान में 1008 लक्षचंडी कुंभ महायज्ञ किया जा रहा है।

मिर्ची बाबा ने दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि मेरा राजनीति से मोह भंग हो गया है, अब मैं अब कभी राजनीति नहीं करूंगा। उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर बरसते हुए कहा कि मैं अकेला संत हूं, जिसने कांग्रेस के लिए प्रचार किया, लेकिन ये मेरे नहीं हुए, ये लोग धर्म विरोधी हैं।

इस यज्ञ के आयोजक मुकेश अग्रवाल ने बताया कि ये महायज्ञ भारत में पहली बार होने जा रहा है। इस लक्षचंडी कुंभ महायज्ञ के आयोजन से ग्वालियर में सूर्य मंदिर बन जाने से इस अंचल के बिगड़े वास्तुदोष का नाश होगा और क्षेत्र के लोगों की प्रगति होगी। मिर्ची बाबा के निर्देशन में यह महायज्ञ होगा।


Related Post

Archives

Advertisement















Trending News

Archives