March 04, 2025


MP News : प्यार में तकरार बना कुत्ता, 3 साल में ही टूट गई एमपी के पूर्व सीएम के पोते की शादी

भोपाल : बॉलीवुड इंडस्ट्री से कुछ दिनों पहले समाने आई स्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की तलाक की अफवाहों ने सबको चौंका दिया. अलग-अलग कारणों की वजह से कपल्स के बीच तलाक होते रहते हैं. लेकिन भारत में एक तलाक ऐसा भी हुआ है, जिसकी वजह कुत्ता था. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजय सिंह के पोते और एक्टर अरुणोदय सिंह का तलाक शादी के तीन साल बाद ही कुत्तों के वजह से हो गया था.

कनाडाई गर्लफ्रेंड से की थी शादी

एक्टर अरुणोदय सिंह ने साल 2016 में अपनी गर्ल फ्रेंड ली एल्टन के साथ कनाडा में धूमधाम से शादी रचाई थी. शादी का एक भव्य समारोह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी आयोजित हुआ था.

गोवा में हुई थी मुलाकात

अपहरण’, ‘जिस्म 2’ और ब्लैकमेलजैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले अरुणोदय सिंह गोवा में छुट्टी मनाने गए थे. इस दौरान उनकी मुलाकात फिरंगी हसीना ली एल्टन से हुई. दोनों में दोस्ती हुई और यह दोस्ती प्यार में बदल गई. तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अरुणोदय ने अपनी गर्लफ्रेंड ली एल्टन के साथ शादी का फैसला लिया. दोनों की शादी कनाडा में धूमधाम से हुई.

कुत्ता बना तलाक की वजह

अरुणोदय सिंह की शादी तीन साल में ही टूट गई. अरुणोदय को कुत्तों से बहुत प्यार है. वह अपने कुत्तों के साथ ही रहते हैं. ली एल्टन को कुत्तों के भौंकने और लड़ने से परेशानी होती थी. इस वजह से कपल के बीच लड़ाई होने लगी और दोनों ने अलग होने का फैसला लिया. ऐसे में शादी के महज तीन साल बाद ही यानी 2019 में दोनों अलग हो गए.

MP के पूर्व CM के पोते हैं अरुणोदय सिंह

अरुणोदय मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के पोते और अजय अर्जुन सिंह उर्फ ​​राहुल भैया के बेटे हैं. र्जुन सिंह 1980 के दशक में दो बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वहीं, अजय अर्जुन सिंह उर्फ ​​राहुल भैया कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं और सात बार के विधायक हैं. साथ ही वह मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं.

अरुणोदय सिंह

बॉलीवुड एक्टर अरुणोदय ने साल 2009 में फिल्म सिकंदरसे अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा उन्होंने आयशा’, ‘ये साली जिंदगी’, ‘जिस्म 2’, ‘मैं तेरा हीरो’, ‘उंगली’, ‘लव पर स्क्वायर फुट’, ‘ब्लैकमेलसमेत कई अन्य फिल्मों में एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. इसके अलावा उन्होंने ये काली काली आंखेंऔर लाहौर कॉन्फिडेंशियलजैसे शो में भी काम किया है.


Related Post

Archives

Advertisement















Trending News

Archives