January 11, 2024


स्वच्छता रैंकिंग में एमपी-सीजी का जलवा, दोनों राज्यों के 11 शहरों को मिला अवार्ड

भोपाल। नई दिल्ली में आज स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के परिणामों की घोषणा हो गई है। स्वच्छता रैंकिंग में मध्य प्रदेश -छत्तीसगढ़ का जलवा दिखा। तो देश में सबसे साफ शहर का अवॉर्ड फिर इंदौर को मिला है। इस अवॉर्ड के बाद स्वच्छता में इंदौर लगातार सातवीं बार पहले नंबर पर रहा।

स्वच्छ सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश के 6 शहरों को अवार्ड मिला है। इसी के साथ छत्तीसगढ़ के 5 शहरों को अवार्ड मिला है। राजधानी भोपाल को क्लीनेस्ट स्टेट कैपिटल का अवार्ड मिला है। बता दें स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में मध्य प्रदेश के 378 शहरों ने भाग लिया था। देशभर के स्वच्छ शहरों की रैंकिंग की घोषणा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर की रेस में फिर टॉप पर रहा। इंदौर शहर स्वच्छ सर्वेक्षण में 2017 से अब तक इंदौर नम्बर वन पर बरकरार है। इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश के बुधनी, भोपाल, अमरकंटक और महू केंटोमेंट बोर्ड को भी अवॉर्ड मिला है।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives