July 28, 2024


सांसद बृजमोहन के सवाल पर मंत्री ने दी जानकारी : प्रदेश में निजी और सरकारी स्कूलों की साझेदारी से खोले जा सकेंगे सैनिक स्कूल

रायपुर। प्रदेश में भी निजी और सरकारी स्कूलों की साझेदारी से सैनिक स्कूल खोले जा सकेंगे। दरअसल रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा में रक्षा मंत्रालय से छत्तीसगढ़ राज्य और विशेष रूप से रायपुर संसदीय क्षेत्र में बालिका सैनिक विद्यालय खोलने की योजना पर सवाल किया। इसके जवाब में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बताया, रक्षा मंत्रालय देश में गैर सरकारी संगठन, न्यास, निजी, सरकारी स्कूलों के साथ साझेदारी रीति में नए सैनिक स्कूल खोल रहा है। इसकी शुरुवात उत्तरप्रदेश से ही चुकी है। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में भी यह प्रयोग हो सकता है।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भविष्य की प्रौद्योगिकी और उन्नत सुरक्षा विशेषताओं वाले ई-पासपोर्ट शुरू करने के लिए विदेश मंत्रालय से उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी। जिस पर विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने बताया कि, केंद्र सरकार एम्बेडेड चिप के साथ ई-पासपोर्ट शुरू करने के लिए कदम उठाए हैं। वर्तमान में, भुवनेश्वर और नागपुर स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में ई-पासपोर्ट की परियोजना का परीक्षण चल रहा है। इसके सफलतापूर्वक आरंभ होने और अपेक्षित प्रमाणीकरण के बाद, इसे चरणबद्ध तरीके से पूरे भारत में शेष क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में शुरू किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ के लिए पांच नर्सिंग कॉलेज

देश में नर्सिंग कर्मियों की संख्या बढ़ाने के लिए, केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य में 5 नर्सिंग कॉलेजों सहित देश में 157 नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना की घोषणा की है। यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शुक्रवार को लोकसभा में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के सवाल के जवाब में दी।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives