November 17, 2022


भेंट-मुलाकात : मुख्यमंत्री ने राजीव गाँधी युवा मितान को लेकर पूछा सवाल, युवा मितान ने बताया कि सांस्कृतिक गतिविधि और करा रहे हैं खेल

रायपुर| राजीव गांधी युवा मितान क्लब की गतिविधियों पर भी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पूछा, इस पर युवा मितान ने बताया कि सांस्कृतिक गतिविधि और खेल करा रहे हैं। कांतिभाई पेन्द्रकोही ने मुख्यमंत्री को बताया कि खोखो खेली बरसों बाद। ससुराल में पहली बार खेली, बहुत आनंद आया। मुख्यमंत्री ने पूछा कि क्या करती हो। बताया कि मैं कृषि मित्र हूँ। ब्रह्मास्त्र जैसी दवाई बनाती हूँ। सुनीता उइके खुर्सीटिकुल निवासी ने बताया कि 2 लाख 10 हजार का वर्मी समूह ने बेचा। एक लाख रुपए मुर्गीपालन में लगाया और तीन लाख रुपये कमाए। बटेर भी पाल रही हूं। मुख्यमंत्री ने पूछा, अब सास ज्यादा मया करत होही। सुनीता ने कहा ,जी। आपके योजना से महिला मन बहुत खुश हैं।


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives