यूं तो देश
मे हिंदुत्व और हिंदुओं की बात करने वाले कई संगठन दल हैं और सभी का अपना अपना महत्व
और काम करने का तरीका है इसी परिपेक्ष्य मे देश के सबसे बड़ी पार्टी के रूप मे भारतीय
जनता पार्टी ने हुंकार भरी और मजबूती से सनातनियों और देश हित मे काम शुरू किया बात
करें भाजपा की तो भाजपा और भगवा का गठजोड़ या यूं कहें कि हिंदुत्व का गठजोड़ आपने
देखा होगा अधिकांश भगवा रंग को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ा जाता है क्यूं जबकि भगवा
रंग हिंदुत्व को दर्शाता है सनातनियों की आन बान शान है ये रंग जिसे भाजपा ने अपने
सर का ताज बनाया है और हिंदुओं का मान बढ़ाया है उनके आस्था धर्म और संस्कृति को संजोए
रखने के लिए प्रतिबद्ध है और यही कारण है कि आज देश मे भाजपा ने अपना परचम लहराया है|
हिन्दू राष्ट्र
की बात करने वाला एक मात्र पार्टी बन कर देशवासियों के दिलों मे राज कर रही है भाजपा
लेकिन एक ओर जहां भाजपा हिन्दू सनातनियों और धर्म परिवर्तन की बात करती है वहीं छत्तीसगढ़
भाजपा की सरकार मे कैबिनेट मंत्री के निज सचिव जिनके बारे मे बताया जा रहा है कि उन्होंने
अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है तो सवाल तो उठना स्वाभाविक है क्या सच मे मंत्रीजी के
निज सचिव ने धर्म परिवर्तन किया है क्योंकि कहते हैं जब आग लगती है तभी धुंआ उठता है
यदि ऐसा है तो सरकार मे रहते हुए भी मंत्री ने इस बात को नजरअंदाज कर कहीं न कहीं हिंदुओं
को ठगा है सरकार भी दबी जुंबा से इसका समर्थन कर रही है तभी तो मंत्री के खासम खास
पद पर भर्ती कर उन्हें सम्मान दिया साथ ही औरों को ऐसा करने के लिए बढ़ावा दिया है
इस से समाज को क्या संदेश जाएगा इस ओर भी ध्यान देना चाहिए|
सरकार को जो सनातनी आप पर भरोसा करते हैं क्या उनकी
भावनाओं को ठेस नही पहुंचेगी। ऐसा न हो कि हिंदू विरोधी पार्टियों को आप अवसर प्रदान
कर रहे हैं मुद्दा परोस कर अपनी सरकार की किरकिरी बनाने के लिए चूंकि चुनाव का समय
है हर किसी पार्टी को मौका चाहिए एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करने की और मुद्दा बना
कर वोट बैंक प्रभावित करने के लिए क्योंकि देश वासियों ने हिंदू राष्ट्र के निर्माण
के लिए आपको चुना है इसलिए समय रहते इस ओर ध्यान दें और सनातनियों के भरोसे पर खरे
उतरे और हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए सदैव अग्रसर रहें।