April 24, 2025


नेता रतन दुबे हत्याकांड : एनआईए ने कांग्रेस नेता शिवानंद नाग को किया गिरफ्तार, शूटर समेत 6 आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में भाजपा नेता रतन दुबे हत्याकांड मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। मामले में एनआईए की टीम ने कांग्रेस नेता शिवानंद नाग को रायपुर के मौहदापारा से गिरफ्तार किया है। एनआईए की टीम इस मामले की लंबे समय से जांच कर रही थी। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव - 2023 के 3 दिन पहले नक्सलियों ने भाजपा नेता की हत्या की थी।

दरअसल, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 से ठीक 3 दिन पहले भाजपा के नारायणपुर जिला उपाध्यक्ष और जनपद पंचायत सदस्य रतन दुबे चुनाव प्रभार के लिए गांव गए थे। बाजार में वे नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई थी। रतन दुबे पर किए गए हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

एनआईए कर रही थी जांच 

इस पूरे हत्याकांड की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए की टीम कर रही थी। इस हत्याकांड के संदर्भ में एनआईए की टीम ने कांग्रेस नेता शिवानंद नाग को रायपुर के मौदहापारा से गिरफ्तार किया है। शिवानंद नाग अभी जिला युवा कांग्रेस का महासचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

6 आरोपी पहले ही हो चुके हैं  गिरफ्तार 

बताया जा रहा है कि सुपारी किलिंग के चलते रतन दुबे की हत्या हुई थी। पुलिस के मुताबिक दुबे पर अज्ञात नक्सलियों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या की थी। यह हत्या सुपारी किलिंग का मामला है। पूर्व में एक शूटर समेत 6 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives