July 06, 2023


ज्योति वर्मा का कक्षा छठवीं के लिए नवोदय विद्यालय में चयन

रायपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश परीक्षा लिया गया, चयन परीक्षा के परिणाम घोषित करने पश्चात भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रायखेड़ा निवासी ज्योति पिता द्विजराम वर्मा का कक्षा छठवीं के लिए माना कैम्प स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है। ज्योति वर्मा ने पांचवीं कक्षा तक शिक्षा बीआर वर्मा स्मृति शिक्षण समिति मुनगी चंदखुरी रायपुर द्वारा संचालित अंश पब्लिक स्कूल (अंग्रेजी माध्यम) गैतरा तिल्दा में प्राप्त कि है। शिक्षण समिति अध्यक्ष जागेश्वर वर्मा ने बताया विगत आठ सालों से संचालित हमारी शिक्षा संस्थान में प्रति वर्ष छात्र छात्राएं जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयन होते आ रहे हैं। ज्योति की सफलता के लिए शाला के प्राचार्य सालिक वर्मा समिति सचिव अजित वर्मा शिक्षक उसेन सोनवानी शिक्षिका अनिता वर्मा, प्रीति वर्मा, गीता सोनवानी, मोनिका वर्मा, मनीषा सिन्हा, पुष्पा वर्मा, अंजू नायक, पूजा वर्मा के साथ स्टाफ से तुषार साहू ने शुभकामना दिये।


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives