March 04, 2023


जनसम्पर्क विभाग द्वारा कटेकल्याण में लगाई गई सूचना शिविर

लोगो को दी जा रही है जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दंतेवाड़ा| जनसम्पर्क विभाग द्वारा जिले के कटेकल्याण विकासखंड के साप्ताहिक हाट-बाजार में सूचना शिविर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें हाट-बाजार करने आए ग्रामीणों ने जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई राज्य सरकार की उपलब्धियों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। ग्रामीणों ने ऐसे शिविरों का आयोजन को एक सराहनीय पहल बताया। उन्होंने कहा की सभी विभागों की प्रमुख उपलब्धि एवं योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर मिल रही है। गौरतलब है कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने और अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से सनबोर्ड के माध्यम से राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना. सुराजी गांव योजना. छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, वनोपज, छत्तीसगढ़ मॉडल, बिजली बिल हाफ, कृष्ण कुंज, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, राजीव युवा मितान क्लब, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों को छायाचित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। जनमन सहित अन्य प्रचार सामग्रियों का निःशुल्क वितरण, प्रदर्शनी में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन सहित अन्य प्रचार सामग्री का निःशुल्क वितरण किया गया।


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives