February 15, 2025


इंदौर में कव्वालों पर नोट उड़ाने की होड़ में भिड़ गए पटेल और पठान, जमकर चले लात-घूंसे

इंदौर। खजराना थाना के सामने दरगाह परिसर में पठान और पटेलों के दो ग्रुप भिड़ गए। एक तरफ कव्वाली में तालियां बजती रही और दूसरी तरफ लात-घूंसे चलते रहे। पुलिस बीच में कूदी और डंडे चलाकर भीड़ को तितर-बितर किया।

वीडियो फुटेज निकालकर दो एफआईआर दर्ज कर छह को नामजद आरोपित बनाया है। टीआई मनोज सेंधव के मुताबिक उर्स के दौरान शनिवार रात दरगाह मैदान में कव्वाली का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग पहुंचे थे।

कव्वालों के स्वागत में होड़ लगी थी

युवाओं में कव्वालों का स्वागत और उन पर नोट उड़ाने की होड़ लगी थी। पटेल और पठानों के दो ग्रुप में जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने बुधवार रात इसराइल पटेल निवासी गोया रोड की शिकायत पर नवाब पठान, वकील पठान, गोलू पठान और साथी के खिलाफ केस दर्ज किया।

मंच से धक्का देने का आरोप

दूसरा केस जुबेर पटेल निवासी गोया रोड ने वकील पठान और सलमान पठान के विरुद्ध दर्ज करवाया। फरियादियों ने बताया कि कव्वालों का स्वागत करने के दौरान आरोपितों ने मंच से धकेल दिया।

भीड़ ने चप्पल-जूते भी फेंके

आरोपित मारपीट करते हुए नीचे तक लेकर आ गए। टीआई के मुताबिक पटेल और पठानों में स्वागत और नोट उड़ाने की होड़ मची थी। एक-दूसरे पर हावी होने के चक्कर में झगड़ा शुरू हो गया। शुरुआत में भीड़ ने चप्पल-जूते फेंके। पुलिस को स्थिति संभालना पड़ी।


Related Post

Archives

Advertisement







Trending News

Archives