सुकमा : जेल में बंद कोंटा विधायक और छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी
लखमा ने अपने गैर मौजूदगी में सुकमा जिला पंचायत सहित जिले में बैठकों में
सम्मिलित होने के लिए विधायक प्रतिनिधि की नियुक्ति की है।
जिला पंचायत सुकमा
के लिए शेख गुलाम मूर्तजा, सहित नगर पालिका परिषद सुकमा – के लिए मनोज चौरसिया,
जनपद पंचायत सुकमा – विनोद पेद्दी ,जनपद पंचायत छिंदगढ़ – गोनसाय नेगी एवं जनपद पंचायत
कोंटा के लिए सोयम जयप्रकाश को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है।