October 01, 2024


बस नहीं तो ट्रक नहीं : निजी बस संचालको की मनमानी से त्रस्त ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम

धरसीवां : रायपुर बिलासपुर नेशनल हाइवे के किनारे गांव में आज भी बस परिवन सेवा से वंचित है, बिलासपुर से रायपुर के सैकड़ों गांव आज भी बेहतर परिवहन सेवा को तरस रहे हैं तो कई गांवों में बसें पहुंच ही नहीं रही है। इससे स्कूल व कॉलेज पढ़ने के लिए जाने वाले विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है।

इतना ही नहीं ग्रामीणों को निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है। जिससे क्षुब्ध ग्राम देवरी के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को एक सप्ताह की मोहलत दिए थे, पर जिला प्रशासन ने इसे अनसुनी कर दिया, जिससे ग्रामीणों के साथ कालेज के विद्यार्थियों ने सोमवार को 11 बजे हाईवे जाम कर दिया जिससे आधा घण्टे तक हाइवे जाम रही। वही धरसींवा तहसीलदार की समझाइस के बाद ही ग्रामीण शांत हुए और तत्काल बस की सुविधा फिर हाल शुरू किया गया है।


Related Post

Archives

Advertisement







Trending News

Archives