रायपुर। छत्तीसगढ़ में अपनी अनोखी कार्यशैली से अलग पहचान बनाने वाली आईएएस अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला को राज्य शासन ने खास जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें अब बस्तर के कोंडागांव जिले में शासन की योजनाओं को धरातल पर उतारने का जिम्मा दिया गया है।
बुधवार 27 अप्रैल 2022 को राज्य शासन ने आदेश जारी कर डॉ. प्रियंका शुक्ला को कोंडागांव जिले का प्रभारी सचिव बनाया है। वे यहां भ्रमण कर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की मानिटरिंग करेंगी और इसकी सीधी रिपोर्ट मुख्य सचिव को भेजेंगी।
डॉ. प्रियंका शुक्ला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की विशेष सचिव हैं। इसके साथ ही वह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन संचालक, आयुष विभाग के संचालक के साथ ही नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के संचालक पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभाल रही हैं।
शासन ने अब उन्हें कोंडागांव का प्रभारी सचिव नियुक्त कर उन्हें वहां शासन की योजनाओं को धरती पर उतारने की जिम्मेदारी सौंपी है।
इसलिए दी गयी जिम्मेदारी
2 मई 2022 से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्यव्यापी भ्रमण पर निकलेंगे। इस दौरान वह जिलों में भ्रमण कर वहां की जनता से मुलाकात कर शासन की योजनाओं की जमीनी हकीकत खंगालेंगे। शासन ने मुख्यमंत्री के दौरे से पहले शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की मानिटरिंग के लिए राज्य के 28 जिलों में प्रभारी सचिव नियुक्त किया है। इनके ऊपर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन पर नजर रखने की जिम्मेदारी होगी।