October 25, 2024


बलरामपुर कोतवाली में हुई युवक की मौत के लिए गृह मंत्री विजय शर्मा जिम्मेदार, इस्तीफा दे : दीपक बैज

रायपुर : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बलरामपुर कोतवाली में हुई युवक की मौत के लिए गृह मंत्री विजय शर्मा और पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि पुलिस थाने में भी लोग अब सुरक्षित नहीं है। एक माह के भीतर पुलिस अभिरक्षा में दो लोगों की मौत हो गई। लोहारीडीह के प्रशांत साहू की थाने में पीट पीट कर हत्या कर दी जाती है अब बलरामपुर कोतवाली में युवा की मौत हो गई।यह घटना हत्या है या आत्महत्या हैं? इसकी जांच होनी चाहिए। गृह मंत्री विजय शर्मा से कानून व्यवस्था संभल नही रही है। उन्हें नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए और बलरामपुर के घटना के लिए जिम्मेदार पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होना चाहिए।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मुख्यमंत्री अब तो मान लो उनकी सरकार कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रहा। गृह मंत्री विजय शर्मा के गृह जिला कवर्धा भीड़ ने एक युवक की हत्या कर पेड़ में लटका दिया जाता है, उसके परिवार के चार लोगों को घर में बंद करके घर में आग लगा दिया जाता है, पुलिस अभिरक्षा में एक की मौत हो गयी। सुकमा जिला में जादू टोना की शक में पांच लोगों की निर्मम हत्या कर दी जाती है। बलौदाबाजार जिला में भी जादू टोना के शक में चार लोगों की हत्या कर दी जाती है। राजधानी रायपुर में वीआईपी रोड स्थित ऑन द रॉक्स डांस-बार में चाकूबाजी हो गईं है। नक्सली आम लोगो की हत्या कर रहें हैं। प्रदेश में रोज हत्या, रेप, गैंग रेप, अपहरण, लूट, डकैती जैसी घटनाएं हो रही है। मांब लिंचिंग की घटना बढ़ रही हैं। शराब तस्करी, गांजा तस्करी, नशीली दवाईया, जुआ सट्टा जैसे अवैध काम खुलेआम हर पुलिस थाना क्षेत्र में चल रहा हैं। पुलिस अपराध रोकने के बजाय अपराधियों की संरक्षक बन गयी है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश में कानून नहीं बल्कि जंगल राज कायम हो गया है। कानून का भय दिख नहीं रहा हैं बल्कि अपराधी बेलगाम होकर आपराधिक घटनाओ को अंजाम दे रहें हैं। क़ानून को ठेंगा दिखा रहें हैं। छत्तीसगढ़ जैसे शांत प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद मांब लिंचिंग की घटना बढ़ गई है। मंदिरहंसोद  क्षेत्र में हुई मांब लिंचिंग की घटना के बाद सुकमा और कवर्धा में भीड़ तंत्र ने लाठी डंडा से पीट-पीटकर लोगों की हत्या की हैं। सूरजपुर में पुलिस के परिवार की हत्या हो गयी।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives