रायपुर : प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि
भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश में अराजक स्थिति निर्मित हो गई है। सरकार में
बैठे लोग माननीय न्यायालय के आदेश को लागू नहीं कर रहे हैं न ही युवाओं की आवाज को
सुन रहे हैं। न्यायालय के फैसले को लागू करने के लिए डीएड के अभ्यर्थी सड़कों पर
आंदोलन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री गृह मंत्री के आवास पर प्रदर्शन कर रहे हैं कभी
भीख मांग कर तो कभी सिर मुड़वा कर आदेश को लागू करने की मांग कर रहे हैं। आज तो अजब
स्थिति हो गई जब डीएड के अभ्यर्थियों को माननीय न्यायालय के फैसला को लागू कराने
के लिए जल सत्याग्रह करना पड़ा है। आखिर सरकार में बैठे लोग चाहते क्या हैं?
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार
तत्काल 35000 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू करें। बीएड और
डीएड वालों के बीच के विवाद को खत्म करें। माननीय न्यायालय के फैसला को लागू करें।
लेकिन सरकार न न्यायालय का सम्मान कर रही है न युवाओं को रोजगार देना चाहती है।
सरकार में बैठे लोगों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार नहीं
चाहती कि प्रदेश के नौनिहालों को अच्छी शिक्षा मिले स्कूलों में शिक्षकों की कमी
दूर हो बच्चे शिक्षित हो और देश प्रदेश के भविष्य बने। सरकार की नीति बच्चों के
भविष्य को अंधकार में धकेलना है अशिक्षा की और उन्हें ले जाना है। पूरे प्रदेश में
कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं चुनाव में किये वादो की याद दिला रहे हैं और सरकार में
बैठे लोग कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं। क्या यही मोदी की गारंटी और साय का
सुशासन है।