गीदम/दांतेवाड़ा
: जिला प्रशासन दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के सहयोग से गीदम विकास खंड स्तरीय संस्कृत
श्लोक वाचन प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जावंगा
में आयोजित किया गया। जिसमें विकास खंड के 33 संकुलों से संकुल स्तर पर चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सुदूर अंचल
बोदली, कौरगांव, छोटे छिंदनार जैसे
गाँव के बच्चों ने अपना जौहर दिखाया।
निर्णायक
दल के द्वारा जिला स्तर के लिए माध्यमिक एवं हाई स्कुल वर्ग के लिए 3-3-प्रतिभागियों का चयनित किया गया।
माध्यमिक वर्ग से प्रथम स्थान कु हंशिका माध्यमिक शाला रोंजे, द्वितीय स्थान कु सोनिया तामो आस्था विद्या मंदिर जावंगा एवं तृतीय स्थान
कु राधा माध्यमिक शाला मड़ईपारा घोटपाल ने प्राप्त किया। हाई स्कुल स्तर पर प्रथम
स्थान कु चांदनी शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोंजे, द्वितीय
स्थान कु बसंती शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम एवं तृतीय स्थान कु
राधा कन्या शिक्षा परिसर जावंगा ने प्राप्त किया। विजेताओं को अधिकारियों ने
प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो दे कर सम्मानित किया। सभी चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय
संकृत श्लोक वाचन प्रतियोगिता में अपना प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
स्कूली
बच्चों में संस्कृत भाषा प्रति रुचि बढ़ाने एवं ज्ञान हासिल करना इस कार्यक्रम का
उद्देश है। विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी शेख रफीक, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री
भवानी पुनेम, खंड स्रोत समन्वयक जितेंद्र सिंह चौहान,
संकुल प्राचार्य कैलाश नीलम, वरिष्ठ शिक्षक
मंसूरे सर, सीता सिंह, रिंकू सोनी,
सुरेंद्र कुमार सोनी मौजूद थे।