भोपाल : मध्य
प्रदेश की राजधानी भोपाल में किसान आभार सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन
में सीएम डॉ. मोहन यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत को समझना है तो गांव को
समझना होगा. किसानों गांवों में रहता है और भारत की आत्मा गांवों में बसती है.
किसान हल के माध्यम से हमारे जीवन की समस्या हल करते हैं.
‘किसान हमारे अन्नदाता
हैं’
सीएम ने कहा कि धरती पर ये हमें हल
दे रहे हैं. ये सारी समस्याओं का हल है. ये समस्याओं का हल है. मां आपके पास आती
हैं, आपको भोजन कराती हैं. ये भोजन के
माध्यम से समस्या का हल कराते हैं. उन्होंने आगे कहा कि किसान हमें अन्न उपलब्ध
कराते हैं. किसान हमारे अन्नदाता है. मैं किसानों को प्रमाण करता हूं.
‘भारत की आत्मा गांवों
में बसती है’
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में कई
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री रहे होंगे. लेकिन दो प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी
और पीएम नरेंद्र मोदी ने गांव और किसानों के लिए काम किया. पहले भारत रत्न अटल
बिहारी वाजपेयी जिन्होंने ग्रामीण सड़क योजना के माध्यम से गांवों में विकास का
नया रास्ता दिखाया. लेकिन पीएम मनमोहन के समय ये बोला जाता था कि गांवों में
सड़कों की क्या जरुरत है.
उन्होंने कहा कि गांव में तो
बैलगाड़ी चलती है उन्हें बैलगाड़ी लेकर देना चाहिए. हमारे बापू कहते थे कि भारत को
समझना है तो गांव को देखना होगा. सच्चे में भारत गांवों में बसता है जैसे भगवान
हनुमान के शरीर में श्रीराम बसते हैं. भारत की आत्मा गांवों में बसती है.
‘सरकार का फोकस GYAN पर है‘
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने
संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का फोकस GYAN पर है यानी गरीब, युवा, अन्नदाता
और नारी पर है. किसान मोर्चा के लोगों ने ही गांव-गांव तक बूथ को मजबूत किया है. जिसके
कारण प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें भाजपा जीतीं.
उन्होंने आगे कहा कि अब बुंदेलखंड के
किसानों को नदी जोड़ों अभियान से अब भरपूर पानी मिलेगा. झूठ छल कपट की राजनीति
कांग्रेस करती है. बीजेपी जो कहती है, वह करती
भी है. आज किसानों को चार हजार रुपये धान का पैसा मिलेगा.
5 रुपये में मिलेगा
स्थाई कनेक्शन
सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि
किसानों को 5 रुपये में बिजली का
स्थायी कनेक्शन दिया जाएगा. किसानों से बिजली खरीदकर सरकार उन्हें नगद भुगतान
करेगी. मंच से ही ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को निर्देश भी दिए. उन्होंने
आगे कहा कि अभी मध्य क्षेत्र में योजना चलेगी, उसके बाद
पश्चिमी कंपनी में योजना की शुरुआत होगी. खेतों में बिजली का कनेक्शन लेते हैं तो
साल का पैसा देते हैं. साढ़े सात हजार रुपये दिए जाते हैं. किसानों को 10 लाख सोलर पंप दिए जाएंगे. 30 साल में 30 लाख सोलर पंप लगाए जाएंगे.
किसानों को मिली सौगात
सीएम ने कहा कि गेहूं को खरीदने के
लिए 2600 रुपए प्रति क्विंटल की राशि
न्यूनतम समर्थन मूल्य के रूप में निर्धारित की गई. MSP के
अलावा किसानों को भुगतान के लिए 175 रुपये बोनस देने की
व्यवस्था की गई है. इसी तरह राज्य सरकार अब धान उपार्जन के लिए प्रति हेक्टेयर 4000
रुपये की राशि किसानों के खाते में डालने जा रही है.