December 06, 2022


बगीचा, कांसाबेल एवं केनाडांड़ गौठान में किसानों ने किया पैरादान

जशपुरनगर| जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी गौठानों में किसानों एवं ग्रामीण पशुपालकों के मवेशियों के लिए पर्याप्त मात्रा में चारा उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयासरत है। इस हेतु प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर गौठान में पैरादान संग्रहण का कार्य किया जा रहा है। साथ ही किसानों को पैरादान करने के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। जिले के सभी विकासखण्डो के किसानों द्वारा उत्साह के साथ पैरादान किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज बगीचा विकासखण्ड के बगीचा गौठान और कांसाबेल विकासखण्ड के केनाडांड़ व कांसाबेल गौठान में किसानों द्वारा पैरादान किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा जिले के किसानों से अधिक से अधिक मात्रा में गौठान हेतु पैरादान करने का आग्रह किया गया है।


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives