झाबुआ : 22 अप्रैल को
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले 28 लोगों की मौत
हो गई. इस हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. जगह-जगह विरोध किया जा रहा है. इस
बीच मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में रहने वाले फैजान की आपत्तिजनक पोस्ट सामने आई
है. उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए जश्न
मनाया है. साथ ही पोस्ट पर कुछ हिंदू संगठन से जुड़े नेताओं-कार्यकर्ताओं का
वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अब इनकी बारी. पूरा मामला सामने आने के बाद हिंदू
संगठन के लोगों ने आक्रोशित होते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है.
आतंकी हमले पर मनाई खुशी
मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में रहने वाले फैजान ने
सोशल मीडिया पर पहलगाम आतंकी हमले की खुशी मनाई है. मेघनगर थाना का घेराव करने
पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने यह आरोप लगाए हैं. हिंदू संगठन के
कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मेघनगर के शंकर मंदिर के पीछे वार्ड क्रमांक 5 में रहने वाले फैजान पिता रफीक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपत्तिजनक
स्टोरी लगाई.
इस स्टोरी के जरिए फैजान ने पहलगाम आतंकी हमले पर
खुशी मनाई. इतना ही नहीं साथ ही पोस्ट पर यह भी लिखा था कि अब कुछ हिंदूवादी नेताओं
की भी अब बारी आने वाली है.
मेघनगर थाने का किया घेराव
इस आपत्तिजनक पोस्ट के बाद हिंदू संगठन के लोगों ने
आक्रोशित होकर मेघनगर थाने का घेराव किया है. साथ ही आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने
नारेबाजी करते हुए मेघनगर थाने में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करवाने की
मांग करते हुे आवेदन दिया.
आरोपी गिरफ्तार
मेघनगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ जांच कर रही है.
साथ ही उसके अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी खंगाल रही है.
दमोह में दो युवकों की भड़काऊ
फेसबुक पोस्ट
इससे पहले मध्य प्रदेश के दमोह जिले में भी दो युवकों
ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी. दमोह के वसीम
खान ने 23 अप्रैल को आरोपी ने फेसबुक पर एक
पोस्ट कि जिसमें लिखा हुआ था- ‘नाम पूछ कर मुसलमानों पर हमला
करना, उनसे जबरदस्ती ‘जय श्री राम’
बुलवाना, पीट-पीटकर उनकी बेरहमी से हत्या करना
और कश्मीर में नाम पूछकर लोगों पर गोली चलाना, दोनों में कोई
अंतर नहीं है. वो भी आतंकवाद है और ये भी आतंकवाद है, इसकी
हम कड़ी निंदा करते हैं.’
बोकारो से मोहम्मद नौशाद
गिरफ्तार
इससे पहले झारखंड के बोकारो से भी ऐसा ही मामला सामने
आया था. झारखंड के बोकारो निवासी मोहम्मद नौशाद नाम के शख्स ने पहलगाम में हुए
आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी. सोशल मीडिया पर इस हमले को
लेकर जश्न मनाते हुए उसने लिखा-‘शुक्रिया पाकिस्तान,
शुक्रिया लश्कर-ए-तैयबा. भगवान आपको हमेशा खुश रखे. आमीन, आमीन. अगर RSS, BJP, बजरंग दल और गोदी मीडिया आपका
विशेष लक्ष्य है तो हमें बहुत खुशी होगी.’ इसके बाद उसे
गिरफ्तार कर लिया गया था.