April 24, 2025


पुल के नीचे मिली बुजुर्ग की लाश : रामायण से लौटते समय संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या

बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के भटगांव थाना के अंतर्गत गिरसा नाला के पुल के नीचे एक बुजुर्ग व्यक्ति की लाश मिली है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। आसपास के ग्रामीणों ने नल के नीचे एक व्यक्ति की लाश को देखा और भटगांव पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद भटगांव पुलिस मौके पर पहुंची तब पता चला कि मृतक रामभांठा निवासी सरवन उर्फ सखन पुरेना है। जो एक दिन पहले लापता हुआ था। 

नवधा रामायण कार्यक्रम में गाना गाने गया था मृतक

भटगांव थाना प्रभारी भगवती कुर्रे ने बताया कि मृतक रामभांठा का निवासी है जब भटगांव क्षेत्र के बरभाठा गांव में सोमवार को नवधा रामायण कार्यक्रम में गाना गाने गया हुआ था। मंगलवार को घर नहीं लौटा तब घरवालों ने आसपास तलाश किया और भटगांव थाने को इसकी सूचना दी जिसके बाद भटगांव पुलिस ने गुमशुदगी कायम किया और उक्त व्यक्ति की पता तलाश में जुड़ गई थी एक दिन बाद सरवन की लाश गिरसा पुल के नीचे मिली वहीं पास में ही उसकी मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हालत में थी।

सड़क दुर्घटना की है आशंका

भटगांव पुलिस ने प्रथम दृष्टियों से इस घटना को सड़क दुर्घटना बताया है। थाना प्रभारी ने कहा कि, नवधा रामायण कार्यक्रम में गाना गाने के बाद सुबह 4:00 बजे वह अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान नींद में होने या सामने से बड़ी गाड़ी की लाइट आने की वजह से वह पुल के नीचे गिर गए होंगे जिससे उनकी मौत हो गई होगी लेकिन अभी फिलहाल कुछ भी साफ नहीं हुआ है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा। 

परिजनों ने जताया है हत्या की आशंका

घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी इसकी सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची परिजनों ने लाश को देखकर हत्या की आशंका जताई हैं। जिसके बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया और उनकी भी मदद ली गई और फॉरेंसिक टीम ने जांच कर रिपोर्ट जल्द ही सौंपने की बात कही है लेकिन जब तक पोस्टमार्टम और फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक मौत के कारण का खुलासा नहीं हो पाएगा।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives