प्रतापगढ़। यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के जिला उद्यान अधिकारी डॉ. सीमा सिंह राणा और उनके पति उमेश सिंह राणा की है। उमेश सिंह राणा प्रयागराज जिले के विकास खंड प्रतापपुर के प्राथमिक विद्यालय बरेस्ता कला में सहायक अध्यापक पद पर तैनात हैं।
सहायक अध्यापक उमेश सिंह राणा की पत्नी डॉ. सीमा सिंह राणा प्रयागराज के पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ की जिला उद्यान अधिकारी हैं। इसलिए बेसिक शिक्षा अधिकारी भी उनके ऊपर मेहरबान हैं। उमेश सिंह राणा पर आरोप है कि वह अपने तैनाती स्थल पर वाले स्कूल में न जाकर अफसर बीबी की खिदमतदारी करने के लिए प्रतापगढ़ में ही घूम फिर कर रहते हैं।
हमने इस आरोप की रियलिटी टेस्ट भी कराया तो उमेश सिंह राणा प्रतापगढ़ स्थित जिला उद्यान अधिकारी के कार्यालय में मिले। सहायक अध्यापक उमेश सिंह राणा के प्राथमिक विद्यालय बरेस्ता कला में लगातार अनुपस्थित रहने के संबंध में हमने प्रयागराज के बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी से बात की।
प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा कि 20 मई 2022 से स्कूल में ग्रीष्म अवकाश हो गया है। इसलिए अब हम इस मामले को जुलाई में देखेंगे। यह मामला प्रतापगढ़ और प्रयागराज प्रशासन के लिए योगी आदित्यनाथ की सरकार मेें शर्मनाक पहलू है। देखना है कि मामला सामने आने के बाद प्रतापगढ़ और प्रयागराज के जिम्मेदार अधिकारी सहायक अध्यापक उमेश सिंह राणा पर कोई अंकुश लगा पाते या फिर मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा।
प्रतापगढ़ की जिला उद्यान अधिकारी डॉ. सीमा सिंह राणा के पति उमेश सिंह राणा पर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना माइक्रो एरीगेशन स्कीम में बिचौलए के रुप में काम करने का आरोप हैं।
प्रतापगढ़ की जिला उद्यान अधिकारी डॉ. सीमा सिंह राणा पर जिला मुख्यालय छोडऩे का भी आरोप है। बताया जाता है कि जिला उद्यान अधिकारी डॉ. सीमा सिंह राणा प्रतिदिन अपने पति उमेश सिंह राणा के साथ लक्जरी कार प्रयागराज मुख्यालय से आना जाना करती हैं। प्रयागराज के जार्जटाउन में इनका आलीशान मकान है। जबकि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का साफ निर्देश है कि कोई भी अधिकारी अपने तैनाती स्थल का मुख्यालय न छोड़े। इसे लेकर प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल की भूमिका भी सवालों के घेरे में है।