November 14, 2022


मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल मिलने पर दिव्यांगजनों के खिले चेहरे

गरियाबंद| जिले के ग्राम रानीपरतेवा निवासी गोवर्धन निषाद, ग्राम फुलझर निवासी देवमणि एवं कुलेश को माटराईज्ड ट्रायसायकल तथा ग्राम नवाडिही निवासी ईश्वरी ठाकुर, ग्राम कुटेना निवासी रामकली कंवर और अतरमरा निवासी श्रवण कुमार को सामान्य ट्रायसायकल मिलने पर वे बहुत खुश हैं। उक्त सभी अस्थिबाधित श्रेणी के दिव्यांग है। इन्होने अपने चलते फिरने की सहूलियत के लिए मोटराइज्ड ट्रायसिकल व सामान्य ट्रायसायकल प्रदान करने समाज कल्याण विभाग में आवेदन प्रस्तुत किये थे। आवेदन परीक्षण उपरांत समाज कल्याण विभाग द्वारा उक्त सभी दिव्यांगजनों को विभाग की कृत्रिम अंग उपकरण प्रदाय योजना अंतर्गत एक-एक नई मोटराइज्ड/सामान्य ट्रायसाइकिल उपलब्ध कराई गई है। कलेक्टोरेट में आयोजित मेगा लीगल सर्विस कैम्प के दौरान अतिथियों ने अपने कर कमलों से दिव्यांगों को ट्रायसायकल प्रदान किये। चलने का सहारा मिलने पर दिव्यांगजनों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अब वे स्वयं से आने जाने में सक्षम है। अब उन्हें किसी सहारे की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने ट्रायसायकल उपलब्ध कराने के लिए एक स्वर में शासन-प्रशासन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किये हैं।


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives