गीदम/दंतेवाड़ा
: नक्सलगढ़ के नाम से जाने जाना वाला दंतेवाड़ा जिला अब जिला प्रशासन के प्रयास से
शिक्षा, स्वरोजगार, कौशल विकास, खेल,
प्रतिभा के पथ पर अग्रसर है। जिला दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी
जिले के लिए नित नए आयाम गढ़ रहे है। दंतेवाड़ा जिला का छबि विकास की ओर बढ़ने में
जिला प्रशासन का अहम भूमिका है। इसी कड़ी में जिला कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी,
सीईओ जिला पंचायत कुमार विश्वरंजन, एसडीएम
दंतेवाड़ा व सह नोडल अधिकारी सक्षम जयंत नाहटा के मार्गदर्शन में श्री अटल विहारी
बाजपेयी एजुकेशन सिटी जावांगा में संचालित सक्षम दिव्यांग बच्चों का बाधारहित
आवासीय विधालय के 30 बालक एवं 17 बालिका
कुल 47 छात्र छात्राओं का महावीर इंटरकर्नटीनेंटल सर्विस
आर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित राजस्थान के बीकानेर में 23वा
स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेकर अपने हूनर को नई राह देंगे l
यह बच्चों के साथ 12 शिक्षक शिक्षिका ट्रेनर्स
भी सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर चयनित छात्र छात्राओं को कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने
दही शक्कर खिला कर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए हरी झंडी दिखाकर रवानगी किए। साथ
ही सक्षम के 7 छात्र आगामी 05 व 06
अक्टूबर को राजधानी रायपुर में सेना कार्यक्रम में घुड़सवारी खेल का
प्रदर्शन करेंगे l जम्मू कश्मीर में आयोजित दिव्यांग बच्चो
के लिए राष्ट्रीय टैलेंट शो "हम भी किसी से कम
नहीं" में सक्षम का दृष्टिवाधित छात्र मास्टर अंजन का गायन में व सीमा,
सिमरन, महिमा एवं पूनम का चयन नृत्य में हुआ
है। जिला शिक्षा अधिकारी एसके अंबास्ता ने बच्चों को मनोबल बढ़ाने प्रेरण व हौसले
का प्रोत्साहन दिया। सक्षम आवासीय विद्यालय के दिव्यांग बच्चों को शिक्षा, विकास के लिए हमेशा शिक्षक शिक्षिका ट्रेनर व सहयोगी कर्मचारी अपने अहम
भूमिका निभा रहें हैं। इन ट्रेनर का योगदान सेवा भाव से करते हैं, जो अतुल्यनीय है। बालक छात्रावास अधीक्षक प्रमोद कर्मा एवं बालिका
छात्रावास अधीक्षिका रमा कर्मा ने कुशल तरीके से देख रेख करते है तथा प्रेरणा से
प्रोत्साहन करते है। इन सभी प्रतिभावान बच्चें व
ट्रेनर्स को जिला कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत, एसडीएम दंतेवाड़ा सह नोडल अधिकारी सक्षम, डीईओ,
डीएमसी, बीईओ, एबीइओ,
संकुल समन्वयक द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई।