रायपुर :
छत्तीसगढ़ में बिजली दरों की बढ़ोतरी को लेकर सियासी गलियारों से लेकर प्लांट
मालिकों तक बवाल मचा हुआ है। जहां एक ओर विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी लगातार
इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश में लगी हुई है तो दूसरी ओर खबर आ रही
है कि आज रात यानि 29 जुलाई से प्रदेश के कई प्लांट संचालक अपनी फैक्ट्री बंद करने की तैयारी
में लगे हुए हैं। वहीं, अब इस मामले में डिप्टी सीएम अरुण
साव का बड़ा बयान सामने आया है।
उद्योगों में
तालेबंदी को लेकर अरुण साव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार उद्योगों को हर
तरीके से सुविधा पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। उद्योगपतियों से बातचीत करके समस्या
का समाधान कर लेंगे। देखा जाए तो दूसरे राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में क्या
रेट है सभी को पता है। कांग्रेस पार्टी बेवजह बिजली को मुद्दा बना रही है। बिजली
दरों में बढ़ोतरी पर कांग्रेस के आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि 5 साल में कांग्रेस पार्टी में प्रदेश की
दुर्दर्शा की। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की व्यवस्थाएं ध्वस्त की। व्यवस्थित ढंग से
राज्य आगे बढ़ रही है, लेकिन जनहित के काम होते हैं तो
कांग्रेस को अच्छा नहीं लगता। देश और प्रदेश आगे बढ़ रहा है तो कांग्रेस भ्रम फैला
रही है।