April 12, 2025


कांग्रेस की न्याय यात्रा पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने उठाया सवाल, कहा- यह पीड़ित परिवार को शर्मिंदा करने जैसा है…

रायपुर। दुर्ग में छह साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस पर न्याय यात्रा के जरिए राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह पीड़ित परिवार को शर्मिंदा करने जैसा है. कांग्रेस क्या करना चाह रही है, यह हमारी समझ से बाहर है. 

बता दें कि इस मामले को लेकर कांग्रेस ने 18 से 21 अप्रैल को दुर्ग से रायपुर तक न्याय यात्रा निकालने और 21 अप्रैल को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने का ऐलान किया है. इसके साथ ही मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने घटना को लेकर कहा था कि नवरात्रि के समय जब पूरे देश में कन्याभोजन हो रहा था. तब छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक मासूम बच्ची के साथ अनाचार हो गया, उसकी हत्या हो गयी. राज्य में बीजेपी सरकार बनने के बाद बेटियां, बहनें, मातायें सुरक्षित नही है. मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को कानून की चिंता नही है, रोज हत्याएं, लूट, बलात्कार हो रहे है.


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives