September 19, 2024


लेनदेन के विवाद के बाद युवक पर त्रिशूल से जानलेवा हमला, पुलिस ने किया अपराध दर्ज

बिलासपुर : बकाया राशि के विवाद में एक व्यक्ति पर एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने हमला कर दिया। पचपेड़ी पुलिस ने उनके खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। ग्राम चिल्हाटी के निवासी सोनाऊ राम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह खेती और जेसीबी चलाने का काम करता हैं। हाल ही में उन्होंने गंगा प्रसाद अवधेलिया के खेत का काम पूरा किया था, जिसका कुल हिसाब 29 हजार रुपये हुआ था। गंगा प्रसाद ने उस समय 13,500 रुपये का भुगतान किया था और शेष राशि के लिए 15 सितंबर की सुबह 6:30 बजे मिलने के लिए बुलाया था।

सोनाऊ राम के अनुसार, हिसाब-किताब के दौरान गंगा प्रसाद ने केवल 4,100 रुपये देने की बात कही, जिससे असहमत होने पर गंगा प्रसाद, उनकी पत्नी विनिता बाई, और उनका बेटा गोलू अवधेलिया ने गाली-गलौच शुरू कर दी। जब सोनाऊ राम ने इसका विरोध किया, तो तीनों ने मिलकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। गोलू अवधेलिया ने त्रिशूल से हमला किया, जिससे सोनाऊ राम के सीने और पाखोरे (पसलियों) पर गंभीर चोटें आईं और खून बहने लगा। घटना के दौरान अमृत लाल और रमेश वर्मा ने बीच-बचाव किया। सोनाऊ राम की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 115(2), 296, 3(5), और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Related Post

Archives

Advertisement







Trending News

Archives