बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक रिटायर्ड प्रोफेसर के साथ साइबर ठगी का
मामला सामने आया है। आरोपियों ने सेक्सटॉर्शनके जरिए बुजुर्ग को ब्लैकमेल कर 6.8 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने इस
मामले में बिहार के पूर्णिया जिले से 5 और हरियाणा से 1
आरोपी को गिरफ्तार किया है। लेकिन गिरोह की मुख्य सरगना लड़की अभी
फरार है।
मिली
जानकारी अनुसार, 16 जनवरी को रिटायर्ड प्रोफेसर के मोबाइल पर एक अनजान व्हाट्सएप वीडियो कॉल
आया। कॉल पर मौजूद लड़की ने मीठी-मीठी बातों से उन्हें अपने जाल में फंसाया और
अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर ली। इसके बाद लड़की और उसके साथियों ने पीड़ित को
ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उन्होंने धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए तो यह वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएगी।
सेक्सटॉर्शन के जरिए ठगों ने ऐंठे लाखों रुपये
इसके
तुरंत बाद कुछ अन्य लोगों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर कॉल किया और झूठा आरोप
लगाया कि, प्रोफेसर ने लड़की के साथ गलत हरकत की है। इन धमकियों से डरकर पीड़ित ने
कई बार बैंक खाते और ऑनलाइन पेमेंट के जरिए 6 लाख 83 हजार रुपये आरोपियों को ट्रांसफर कर दिए। लेकिन जब ब्लैकमेलिंग जारी रही,
तो बुजुर्ग ने सिटी कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई।
कमीशन के लालच में खुलवाते हैं बैंक अकाउंट
पुलिस
अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल और विशेष टीमों को बिहार और
हरियाणा भेजा। छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन ठगी की गई राशि अभी तक बरामद नहीं हो सकी है। गिरोह
ने पैसे फर्जी (mule) बैंक खातों में ट्रांसफर किए, जिससे ट्रैक करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने ठगों के पास से, मोबाइल, बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड जब्त किए हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि ठगी की रकम की रिकवरी नहीं हो पाई
है। ठग करने वाले लोगों को कमीशन के लालच देकर किराए पर बैंक खाता खुलवाते लेते
हैं और उसी में रकम के ट्रांसफर करते हैं।