August 30, 2022


मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल अभियंता संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल अभियंता संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल को प्रतिनिधिमंडल द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के पश्चात् प्रथम सबसे बड़ा 1320 मेगावाट क्षमता के नये थर्मल पावर प्लांट निर्माण की घोषणा पर आभार जताया गया। गौरतलब है कि उक्त परियोजना से प्रदेश के निकट भविष्य में बिजली की बड़ी मांग की आपूर्ति, नवीन रोजगार का सृजन तथा सस्ती बिजली की उपलब्धता सुगम होगी। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल द्वारा भारत रत्न सर मोक्षगुडम विश्वेश्वरय्या की जयंती पर रायपुर में 15 सितम्बर को आयोजित अभियंता दिवस समारोह में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल अभियंता महासंघ के महा सचिव श्री मनोज वर्मा कोषाध्यक्ष श्री राकेश शर्मा, श्री अतुल श्रीवास्तव, श्री महेश ठाकुर, श्री सुशील यदु, श्री आशीष हटवार, श्री नीरज वर्मा, श्री ओमकार चन्द्राकर, श्री आर.के. बंछोर तथा श्री मनोज कोशले आदि उपस्थित थे।


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives