प्रतापगढ़। यूं तो सरकारी सेवा में नियुक्त कर्मचारी छुट्टी लेने के लिए अवसर तलाशते रहते हैं पर उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में सेवारत महिला कॉन्स्टेबल अंजू यादव ने कुछ ऐसा कर दिखाया कि पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिम को उसके आवास पर पहुंचकर सम्मानित करना पड़ा।
महिला कॉन्स्टेबल अंजू यादव ने न केवल एक सराहनीय कार्य किया बल्कि उन तमाम महिला कर्मचारियों को संदेश दिया है कि वह बगैर अवकाश के लिए अपने दायित्व का बखूबी निवज़्हन करते हुए निजी कार्यों को पूरा कर सकते हैं।
बता दें प्रतापगढ़ जिले में महिला कॉन्स्टेबल अंजू यादव गर्भवती होने के बाद भी ड्यूटी पर तैनात रहीं। उन्होंने मातृत्व अवकाश नहीं लिया और उस दिन तक ड्यूटी किया जिस दिन उन्हें प्रसव पीड़ा हो रही थी।
प्रसव पीड़ा होने के बाद वह हॉस्पिटल गई और स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिम को हुई तो वह महिला कॉन्स्टेबल अंजू यादव की ड्यूटी के प्रति कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए बेहद प्रसन्न हुए।
पुलिस अधीक्षक सीधे महिला कॉन्स्टेबल के आवास पर पहुंचे और फूलों का गुलदस्ता देकर उन्हें सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पटल पर महिला कांस्टेबल अंजू यादव के लिए अन्य सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने कहा कि महिला कॉन्स्टेबल अंजू यादव ने पुलिस सेवा में रहते हुए एक नई मिसाल प्रस्तुत किया है इसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है ।