November 07, 2022


मेडिकल कालेज के बारे में कांग्रेस का बयान विरोधाभासी : भाजपा

क्या स्वास्थ्य मंत्री ने दबाव में मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण की सहमति दी है या उनसे पूछा ही नहीं गया?: देवलाल ठाकुर

रायपुर| भाजपा से प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा ,छत्तीसगढ़ की जनता जानना चाहती है इस प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंह देव जी यह स्पष्ट करें जब आपने चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण किया ,उस समय उनको एनएमसी से मान्यता प्राप्त थी या नहीं ?जैसा कि आपने आज पत्रकार अखबारों के माध्यम से कहा की चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के मान्यता के लिए सरकार के प्रयास जारी है मतलब साफ है आपने सदन में झूठी जानकारी दी या आज आप अखबारों के माध्यम से झूठ बोल रहे हैं आप जैसे बुद्धिमान व्यक्ति ने अमान्य मेडिकल कॉलेज को अधिग्रहण करने की सहमति कहीं मुख्यमंत्री के डर दबाव या भय में तो नहीं दी। छत्तीसगढ़ की जनता जवाब चाहती है? भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा आज भी कांग्रेस जनता को भ्रमित कर रही है वह छत्तीसगढ़ के बच्चों की पढ़ाई का नाम लेकर अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के प्रयास में है भाजपा का कांग्रेस से सीधा सवाल है कि बच्चों की पढ़ाई की इतनी चिंता रही तो आज तक कालेज शुरू क्यों नहीं करवाया जा सका ?कांग्रेस बताएं कि कितने बच्चे चंदूलाल चंद्रकार मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे है ?


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives