November 09, 2024


शासकीय भवनों में भाजपा के लगे पोस्टर-बैनर के खिलाफ कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से किया शिकायत

रायपुर : कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत विद्युत पोल, रोड डिवाइडर, स्कूलों आदि शासकीय भवनों में भारतीय जनता पार्टी के बैनर और झंडे लगे होने की शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से किया।

शिकायत में कहा गया है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू है ऐसी स्थिति में रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विद्युत पोल, रोड, डिवाइडर, स्कूलों आदि शासकीय भवनों में अवैधानिक रूप से भारतीय जनता पार्टी का बैनर  और झंडे लगे हुये है, जो कि आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है।

रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विद्युत पोल, रोड डिवाइडर, स्कूलों आदि शासकीय भवनों में भारतीय जनता पार्टी का बैनर और झंडे को तत्काल हटाये जाने की कृपा की जाये और दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध समुचित कार्यवाही किये जाने की कृपा की जाये। उक्त कार्यवाही की सूचना हमें देने की कृपा करें।कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में डॉ. देवा देवांगन, कु. शमीम रहमान, राम सोनकर, सादिक अली, इन्द्रजीत सिंह ठाकुर, ज्ञानेश्वर यदु उपस्थित थे।


Related Post

Archives

Advertisement







Trending News

Archives