March 19, 2025


दिल्ली से लौटे सीएम साय : मंत्रिमंडल विस्तार और निगम-मंडलों में नियुक्ति पर बोले-अभी करिए थोड़ा और इन्तजार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे से वापस लौट गए हैं। साय ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ग्रह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नक्सलवाद समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। इस बीच सीएम साय ने पीएम मोदी को नगरीय निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बारे में बधाई दी। 

सीएम साय ने कहा कि, 2 दिन दिल्ली प्रवास पर था। 30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे को लेकर चर्चा हुई। साथ ही नक्सलवाद के खिलाफ जो लड़ाई और शांति व्यवस्था कायम करने में हम जों काम कर रहे है उन पर उस पर चर्चा की। उन्होंने बताया की नक्सलवाद को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से बात हुई। 

मंत्रिमंडल विस्तार पर बोले सीएम साय 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंत्रिमंडल विस्तार और निगम मंडलों में नियुक्ति को लेकर बयान दिया है। सीएम साय ने कहा कि,मंत्रिमंडल  का विस्तार और निगम मंडलों में भी नियुक्त की जाएगी। थोड़ा इंतजार करिए। सचिन पायलेट के दौरे और कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक को लेकर सीएम साय ने कहा- सचिन पायलट और मैं एक ही विमान में रायपुर आए हैं। दिल्ली से रायपुर आते वक्त उनसे मुलाकात हुई, बैठक उनके आपस का मामला है। 


Related Post

Archives

Advertisement







Trending News

Archives