रायपुर। छत्तीसगढ़
के सीएम विष्णुदेव साय दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। सोमवार को दोपहर 12 बजे उन्होंने कृषि भवन में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से
मुलाकात की और बैठक में छत्तीसगढ़ में कृषि क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर
चर्चा की है। सीएम श्री साय और केंद्रीय मंत्री श्री चौहान के बीच होने वाली इस
मुलाकात में राज्य की कृषि नीतियों, छत्तीसगढ़ के कृषि विकास
पर पर विस्तृत चर्चा की गई है। वहीं आज शाम तक उनके वापिस लौटने की संभावना जताई
जा रही है।
पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई
बैठक
उल्लेखनीय है कि, पीएम नरेंद्र मोदी
की अध्यक्षता में भाजपा मुख्यालय नई दिल्ली में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक दूसरे
दिन भी जारी रही। इसमें छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने राज्य की प्रमुख
योजनाओं,आम लोगों के शासन के प्रति फीडबैक और राजनीतिक
घटनाक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। सीएम श्री साय ने छत्तीसगढ़ की विकास योजनाओं
की सफलता को रेखांकित करते हुए बताया कि, राज्य सरकार ने
महिलाओं, युवाओं, आदिवासियों, किसानों, और नक्सल उन्मूलन के लिए कई महत्वपूर्ण पहल
किए हैं। इसके कारण छत्तीसगढ़ को शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग
से लागू करने में एक आदर्श राज्य बनाया है।
स्थानीय लोगों का शासन में विश्वास
बढ़ा
सीएम श्री साय ने अपनी रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ की
रणनीतियों की प्रभावशीलता का विशेष उल्लेख किया है। उन्होंने बताया कि, राज्य ने ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में स्थानीय निवासियों की भागीदारी
को सुनिश्चित किया है, जिससे योजनाओं की सफलता में वृद्धि
हुई है और स्थानीय लोगों का शासन में विश्वास भी बढ़ा है।
छत्तीसगढ़ की योजनाओं की हुई
सराहना
भाजपा मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में छत्तीसगढ़ की
योजनाओं की सराहना की गई और अन्य भाजपा शासित राज्यों को छत्तीसगढ़ की रणनीतियों
और तकनीकों को अपनाने की सलाह दी गई। मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ ने
गांव-गांव और घर-घर तक अपनी योजनाओं को विभिन्न माध्यमों से पहुंचाया, जिसमें प्रचार तंत्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस प्रभावी मॉडल की
जानकारी देने पर छत्तीसगढ़ की सराहना की गई।