September 15, 2024


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर में अत्याधुनिक 128 स्लाइस सी.टी. स्कैन मशीन का लोकार्पण किया

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर के सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय में  अत्याधुनिक 128 स्लाइस सी.टी. स्कैन मशीन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सी.टी. मशीन के संबंध में विस्तृत जानकारी भी ली। उल्लेखनीय है कि यह अत्याधुनिक सी.टी. स्कैन मशीन पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा सीएसआर अंतर्गत प्रदत्त की गई है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आधुनिक तकनीक से लैस यह सीटी स्कैन मशीन इंदौर और आस-पास के लोगों के लिये वरदान साबित होगी। साथ ही पीजी की पढ़ाई कर रहे छात्रों को भी शिक्षण में लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अपना इंदौर पूरे देश में स्वच्छता, सुशासन और स्वाद का उदाहरण बन चुका है। मुझे इस बात का पूरा विश्वास है कि ये शहर आने वाले समय में स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी मील का पत्थर स्थापित करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां मैं विशेष तौर पर ये उल्लेख करना चाहता हूँ कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी गरीबों के दुखों को महसूस करते हैं और यही वजह है कि सबके सिर पर छत, सबके घर अन्न, सब बच्चों को शिक्षा और सबको नि:शुल्क इलाज उनकी प्राथमिकता है। दो दिन पहले ही केन्द्र सरकार ने निर्णय लिया है कि अब आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी नागरिकों को 5 लाख तक के नि:शुल्क उपचार का लाभ मिलेगा।

सी.टी. स्कैन मशीन के लोकार्पण अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावटलोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेलसांसद श्री शंकर लालवानीविधायकगण श्री मधु वर्माश्री मनोज पटेल तथा श्री गोलू शुक्लाश्री गौरव रणदिवे सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे। इस अवसर पर संभागायुक्त  श्री दीपक सिंहपुलिस कमिश्नर श्री राकेश गुप्ताकलेक्टर श्री आशीष सिंहनगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मापावर कॉरपोरेशन ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड के अधिकारी गणएमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षितसुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. सुमित शुक्ला सहित अन्य चिकित्सक एवं अस्पताल स्टाफ आदि उपस्थित थे।


Related Post

Archives

Advertisement







Trending News

Archives