रायपुर :
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के पंडित
जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में छत्तीसगढ़ मेडिकल
सर्विस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी) के नव नियुक्त अध्यक्ष श्री दीपक म्हस्के
के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए और मुख्य अतिथि की आसंदी से उन्हें
शुभकामनाएं दी। इस दौरान मुख्यमंत्री सहित अतिथियों ने सीजीएमएससी सप्लाई चैन
मैनेजमेंट एसओपी का विमोचन किया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने
समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(सीजीएमएससी) की स्थापना वर्ष 2010 में
तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में हुई थी। इस संस्था की भूमिका
राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता, पारदर्शिता और
आवश्यक दवाओं व उपकरणों की समयबद्ध उपलब्धता सुनिश्चित करने में अत्यंत महत्वपूर्ण
रही है। आज यह कॉरपोरेशन केवल आपूर्ति एजेंसी नहीं, बल्कि
प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में बड़ी भूमिका निभा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें यह
जानकर प्रसन्नता हुई कि श्री दीपक म्हस्के पूर्व में केमिस्ट्री विषय के
शिक्षक रहे हैं। यह अनुभव अब उनके नेतृत्व में सीजीएमएससी के कार्यों में
वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बल देगा, जिससे
प्रदेश की जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ इस वर्ष अपनी
राज्य स्थापना का रजत जयंती मना रहा है। वर्ष 2000 में जब
राज्य का गठन हुआ, तब से लेकर अभी तक प्रदेश में स्वास्थ्य
सेवाएं लगातार बेहतर हुई हैं। प्रदेश में एम्स जैसे संस्थान कार्यरत है और 13
मेडिकल कॉलेजों की भी स्थापना हो चुकी है, जो
राज्य सरकार की स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि
स्वास्थ्य किसी भी नागरिक की सबसे बड़ी पूंजी होती है और इसी उद्देश्य से
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई आयुष्मान भारत योजना ने देश
के करोड़ों गरीब परिवारों को निःशुल्क इलाज की सुविधा दी है। छत्तीसगढ़ में भी
लाखों परिवार इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान
में स्वास्थ्य मंत्री स्वयं ऊर्जावान और सक्रिय हैं और अब कॉरपोरेशन की जिम्मेदारी
श्री दीपक महस्के जैसे कर्मठ और योग्य व्यक्ति को मिली है,
तो निश्चित रूप से सीजीएमएससी प्रदेश के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण
स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में बड़ी भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री ने संबोधन के
अंत में श्री महस्के को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि उनका कार्यकाल
छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को और अधिक प्रभावशाली, पारदर्शी एवं जनहितैषी बनाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह
ने कहा कि जेनेरिक दवाइयां, सर्जिकल
सामग्री, मेडिकल उपकरणों की समय से उपलब्धता और आधारभूत
स्वास्थ्य ढांचे की मजबूती के उद्देश्य के साथ वर्ष 2010 में
इस कॉर्पोरेशन का गठन हुआ था। डॉ. सिंह ने कहा कि श्री म्हस्के जैसे योग्य,
ईमानदार, दूरदर्शी और काबिल हाथों में इस
कॉर्पोरेशन की जिम्मेदारी दी गई और वे अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं
पहुंचाने में सफल होंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ सिंह ने श्री म्हस्के को नए दायित्व
मिलने पर अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी
जायसवाल ने संबोधित कर सीजीएमएससी के कार्य, स्वास्थ्य विभाग
की योजनाओं, गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी साझा की।
इस अवसर पर विधायक श्री मोतीलाल साहू,
विधायक श्री किरण देव, विधायक श्री अमर
अग्रवाल, विधायक श्री सुनील सोनी, विधायक
श्री रोहित साहू, विधायक श्री इंद्र कुमार साव, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, मुख्यमंत्री के
सचिव श्री पी दयानंद, मुख्यमंत्री के सचिव श्री राहुल भगत,
मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. बसवराजु एस, स्वास्थ्य
विभाग के सचिव श्री अमित कटारिया सहित निगम मंडलों के अध्यक्ष गण, जनप्रतिनिधिगण और अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।