April 24, 2025


सीएऍफ़ जवान की मौत : दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के मुलमुला क्षेत्र में दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे सीएऍफ़ जवान सूरज पटेल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चचेरा भाई विक्रम पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया है, इलाज के दौरान उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया है। हादसा इतना दर्दनाक था कि सीएऍफ़ जवान सूरज पटेल के सिर पर गंभीर चोटें और उनकी मौके पर ही घटनास्थल पर मौत हो गई।

मिली जानकारी अनुसार, ग्राम पनगांव निवासी सीएऍफ़ जवान सूरज पटेल छुट्टी पर घर आया हुआ था, तभी मंगलवार 22 अप्रैल को वह अपने चचेरे भाई के साथ ग्राम सिल्ली किसी काम से जा रहा था। दोनों ग्राम मुड़पार के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उनकी बाइक जा भिड़ी। 

अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज

घटना की सूचना मिलते ही 112 की टीम वहां पहुंची और सीएऍफ़ जवान सूरज पटेल के चचेरे भाई विक्रम पटेल को पामगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के दौरान उसे बिलासपर रेफर कर दिया गया। वहां मौजूद लोगों के मुताबिक दुर्घटना के बाद दूसरा बाइक चालक मौके से अपने बाइक के साथ फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक पर मामला दर्ज कर लिया है। मुलमुला पुलिस ने जवान के शव को पंचनामा कार्रवाई पूरी करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। 


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives