April 18, 2025


कारोबारी ने की आत्महत्या : होटल के कमरे में फंदे पर झूला, जांच में जुटी पुलिस

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में स्थित एक होटल में कारोबारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। 

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम मनीष गुप्ता था। वह अंबिकापुर कन्या परिसर क्षेत्र का रहने वाला था । मनीष का मोबाइल दुकान सीतापुर में है। बताया जा रहा है कि, गुरूवार दोपहर 12 बजे वह अपने घर से किसी काम से निकला था। शुक्रवार को  शहर के रिंग रोड़ नया बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल के कमरा नंबर 103 में कारोबारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंची। आत्महत्या की वजह पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

नाराज प्रेमी ने की आत्महत्या 

वहीं 12 अप्रैल को धमतरी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां प्रेमिका के बात न करने पर एक युवक ने मकान की छत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। शुक्रवार 11 अप्रैल की रात युवक की लाश फंदे पर लटकते हुए मिली। यह मामला रुद्री थाना क्षेत्र के कैलाश पति नगर का है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि, युवक अपनी प्रेमिका से बातचीत करने गया था। जहां उसने बात करने से मनाकर दिया था। दरअसल, इस इलाके के एक मकान की दूसरी मंजिल की छत पर युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मकान मालिक ने फंदे पर लटके युवक को देखने के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। जांच में पता चला कि युवक नगरी थाना के ग्राम मोदे का रहने वाला है। जिसका नाम भरत लाल नागरची उम्र 25 वर्ष है।

प्रेमिका से मिलने गया था युवक

जानकारी के अनुसार, युवक का एक लड़की से प्रेम प्रसंग था। वो अपनी गर्लफ्रेंड से बातचीत करने गया था। इस दौरान गर्ल फ्रेंड ने युवक से बात करने से मना कर दिया। इसके बाद प्रेमिका उस मकान से कहीं और चली गई। वहीं युवक भी नाराज होकर वहां से चला गया। थोड़ी देर बाद युवक फिर उस मकान में आया और दूसरी मंजिल में पर्दे से लगे एक लोहे की पाइप में फांसी लगा लिया। युवक के कलाई में पट्टी भी बंधा हुआ मिला। फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। थाना प्रभारी अमित बघेल ने बताया कि, मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में भेजा दिया है। जहां पर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया। पुलिस युवक के आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives