बालोद| छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय श्री भुपेश बघेल जी द्वारा प्रदेश के पारंपरिक खेलों को राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिये छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन प्रदेश स्तर पर किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत बालोद जिले के विकासखण्ड गुण्डरदेही में खण्ड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का सफल आयोजन 05 नवम्बर से 08 नवम्बर 2022 तक मिनी स्टेडियम कंचादुर में किया गया। चार दिवसीय इस प्रतिस्पर्धा में विकासखण्ड के खिलाड़ियों का सभी चौदह खेलों में प्रदर्शन एवं उत्साह देखने योग्य रहा। प्रथम दिवस में 1286 द्वितीय दिवस में 1112 तृतीय दिवस में 1217 एवं चतुर्थ दिवस में 521 इस प्रकार लगभग 4150 प्रतिभागियों ने खण्ड स्तरीय प्रतिस्पर्धा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के अंतिम दिवस के कार्यक्रम में माननीय श्रीमती सोनादेवी देशलहरा अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद, श्रीमती सुचित्रा साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत गुण्डरदेही जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के सदस्यगण तथा अन्य जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों के करकमलो से खण्ड स्तरीय प्रतिस्पर्धा का समापन कार्यक्रम सफलता हुआ। उक्त कार्यक्रम में खण्ड स्तर के सभी विभागों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। देवरी (द) की श्रीमती उषा साहू के जज्बे को सलाम जोन स्तरीय प्रतिस्पर्धा में ग्राम देवरी (द) की 28 वर्षीय श्रीमती उषा साहू पति श्री प्रसाद साहू 18 से 40 वर्ष महिला कबड्डी प्रतिस्पर्धा में खेलते हुए घायल होने के बावजूद 04 दिवस तक अस्पताल में गंभीर परिस्थितियों से लड़कर एवं स्वस्थ्य होकर ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतिस्पर्धा में पुनः भाग लेने उपस्थित हुई। जिसे देखकर अतिथियों द्वारा उनके खेल के प्रति समर्पण एवं उत्साह के लिए प्रशस्ति पत्र देकर प्रशंसा की गई। कार्यक्रम में श्रीमती रश्मि वर्मा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुण्डरदेही, श्री अश्वन कुमार पुसाम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुण्डरदेही एवं तहसीलदार गुण्डरदेही भी उपस्थित थे।