October 25, 2024


भाजपा सांसद विजय बघेल ने रोजगार मांग रहे युवाओं से कहा मोदी की गारंटी सिर्फ चुनावी घोषणा है : कांग्रेस

रायपुर : प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सांसद विजय बघेल ने मोदी की गारंटी की पोल खोल दी उन्होंने बीएड, डीएड धारक बेरोजगारों को कहा की चुनाव में ऐसी घोषणा वोषना होते रहती है, मतलब साफ है भाजपा प्रदेश की युवाओं को जो एक लाख सरकारी नौकरी में भर्ती का वादा किया था वह सिर्फ चुनावी जुमला था। युवाओं को ठगने सरकारी नौकरी का सपना दिखाया गया था। अब युवाओं को रोजगार देने से मुकर रही है। भाजपा ने युवाओं के अलावा आम लोगों को 500 रु में रसोई गैस के सिलेंडर देने, श्रमिकों को हर साल 10000 रु देने, महिलाओं को रोजगार देने, गरीबों को 18 लाख आवास देने, अनियमित कर्मचारियों को 10 दिन में नियमित करने सहित अनेक वादा किये थे जिसमें कोई काम नहीं हुआ है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने चुनाव के दौरान ही प्रदेश की युवाओं को सचेत किया था जिस के नाम से गारंटी दी जा रही है उनका इतिहास है वादाखिलाफी करना। 2014 के लोकसभा चुनाव में देशभर की जनता को दो करोड़ रोजगार हर साल मिलेगा। 15-15 लाख रुपए सभी के खाता में आएंगे, अच्छे दिन आएंगे, 100 दिन में महंगाई कम होगा, 30 रु 35 रु लीटर में पेट्रोल डीजल मिलेंगी रसोई गैस के दाम कम होंगे और भ्रष्टाचार खत्म करने सहित अनेक वादा किया गया था जो अब तक पूरा नही हुआ है। मोदी के वादा को  भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने चुनावी जुमला करार दिया था वही स्थिति अब छत्तीसगढ़ में भी हो गई है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा का चरित्र ही है चुनाव में वादा करना और सत्ता पाने के वादाखिलाफी करना। बेरोजगार युवाओं को भाजपा के वादाखिलाफी का सबक सिखाना होगा दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव एवं नगरी निकाय चुनाव में भाजपा को हराकर उन्हें करारा जवाब देना होगा।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives