रायपुर| भाजपा ने प्रदेश में गोबर खरीदी और वर्मी कंपोस्ट में घोटाले का खुलासा किया है। अब प्रदेश के कृषि मंत्री का इस्तीफा मांगा जा रहा है। शनिवार को आर्थिक अनियमित्ता का दावा करते हुए प्रदेश भाजपा के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। रायपुर के एकात्म परिसर भाजपा कार्यालय में यह प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। रायपुर संभाग के प्रभारी और अकलतरा से भाजपा विधायक सौरभ सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से कहा- गोबर एवं वर्मी कंपोस्ट घोटाला हुआ है हम कृषि मंत्री रविंद्र चौबे से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। क्योंकि या तो उनका भी इस घोटाले में हिस्सा है या अगर उन्हें इसकी जानकारी नहीं तो निष्क्रियता की वजह से उन्हें पद छोड़ देना चाहिए। सौरभ सिंह ने आगे बताया कि कांग्रेस नेताओं की मिलीभगत से अपने लोगों को फायदा पहुंचाने बिना वर्मी कंपोस्ट लिए लगभग 50 प्रतिशत अग्रिम भुगतान कर एक बड़ा घोटाला किया जा रहा है। अकलतरा बैंक ब्रांच के तहत कुल 9,748 बोरी का अतिरिक्त भुगतान पाया गया है। लगभग 29,24,400 रुपए की गड़बड़ी उजागर की गई है। ध्यान रहे ये केवल एक ब्रांच का है। पूरे प्रदेश की गणना करे तो यह राशि अल्पकाल में 70 करोड़ से ज्यादा आएगी। भाजपा नेताओं ने कहा कि ऐसा भी हो सकता है कि गोबर खरीदी ही नहीं की गई और उसका फर्जी भुगतान कर दिया गया। फर्जी भुगतान के कारण गौठानों में इतना गोबर था ही नहीं उतना वर्मी कम्पोस्ट बनाया जा सकें। भौतिक सत्यापन न करके सीधा भुगतान करना सरकार का घोटाला है और राजस्व की क्षति है, इस पर कार्रवाई होना चाहिए। भाजपा की इस प्रेस वार्ता में किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी, संदीप शर्मा प्रदेश प्रवक्ता, केदार गुप्ता, भाजपा मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल उपस्थित रहे।