रायपुर : छत्तीसगढ़ में लाल आतंक के
खिलाफ लगातार प्रहार किया जा रहा है. इसी बीच बस्तर में एक साथ चार जिलों बीजापुर,
कांकेर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा में मुठभेड़
हुई है. जिसमें बीजापुर में 20 और कांकेर में 4 नक्सलियों के शव बरामद किये गए है. वहीं इस मुठभेड़ को लेकर गृहमंत्री अमित
शाह ने बड़ी बात कही है.
नक्सली मुठभेड़ पर गृहमंत्री अमित शाह
ने ट्वीट कर कहा कि ‘नक्सलमुक्त भारत
अभियान’ की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता
हासिल की है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सली मारे गए. मोदी सरकार
नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन
की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है.
चार जिलों में मुठभेड़,
24 नक्सली के शव बरामद
बस्तर के चार जिलों बीजापुर,
कांकेर नारायणपुर, दंतेवाड़ा में एक साथ
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. जिसमें बीजापुर में 20
और कांकेर में 4 नक्सलियों के शव बरामद किये
गए है.
वहीं मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा
में हथियार और गोला बारूद के साथ नक्सलियों के शव बरामद किये गए है. वहीं इसमें बीजापुर
डीआरजी के एक जवान शहीद हो गया.
अब दुनिया देखेगी बस्तर
की खूबसूरती – विष्णुदेव
साय
सीएम विष्णु देव साय ने इस मुठभेड़ को
लेकर सुरक्षाबलों की सराहना की. उन्होंने कहा कि आज दो जगहों पर नक्सली मुठभेड़
हुई. हम अपने सुरक्षाबलों के साहस को नमन करते हैं, वो
लगातार मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रहे है. अब ज्यादा समय नहीं लगने वाला है, गृहमंत्री का यह संकल्प है 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद को समाप्त करना है, उस पर
तेजी के साथ काम भी हो रहा है. उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि गृहमंत्री
का यह संकल्प पूरा होगा और बस्तर जो हमारा स्वर्ग है, पूरी
दुनिया इसकी खूबसूरती देखेगी.