January 30, 2025


ईओडब्लू का बड़ा एक्शन : मेडिकल इक्यूपमेंट घोटाले में एजेंसी ने मोक्षित कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा को किया गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दवा घोटाले मामले में ईओडब्लू ने बड़ा एक्शन लिया है। लंबी पूछताछ के बाद ईओडब्लू ने मोक्षित कार्पोरेशन के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें एसीबी की विशेष कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने उन्हें 7 दिन के लिए ईओडब्लू की हिरासत में भेज दिया है। दो दिन पहले एजेंसी ने छापेमारी की थी। 

दो दिन पहले मेडिकल इक्यूपमेंट घोटाले को लेकर ईओडब्लू एसीबी ने राजधानी रायपुर, दुर्ग के एक दर्जन से अधिक दवा सप्लायरों के ठिकानों पर रेड मारी थी। दुर्ग में मोक्षित कॉरपोरेशन में ईओडब्लू - एसीबी ने दबिश दी थी। शांतिलाल चोपड़ा और उनके बेटे शशांक चोपड़ा के घर और ऑफिस में जांच की जा रही है। चोपड़ा फैमिली सरकारी मेडिकल एजेंसी में दवाइयां का सप्लाई करने का काम करती हैं। एक दर्जन से अधिक अधिकारी इस कार्रवाई में शामिल हैं। यह मामला रीएजेंट खरीदी से जुड़ा हुआ है। इस मामले को लेकर फ़िलहाल को जानकारी सामने नहीं आई है। 

विधानसभा में भी उठाया गया था यह मामला 

बताया जा रहा है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हुई इस खरीदी में सप्‍लायर को करीब 100 गुना ज्‍यादा भुगतान किया गया है। कांग्रेस सरकार में हुई इस खरीदी के लिए भुगतान मौजूदा सरकार ने किया है। यह मामला सत्‍ता पक्ष के विधायकों की तरफ से विधानसभा में भी उठाया गया था। इसके बाद सदन में ही सरकार ने जांच की घोषणा की थी।


Related Post

Archives

Advertisement







Trending News

Archives