रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारतमाला प्रोजेक्ट
गड़बड़ी मामले में ईओडब्लू और एसीबी की
टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। निलंबित पटवारी लेखराम देवांगन के घर पर छापा पड़ा
है। सुबह 6:00 बजे से ईओडब्लू और एसीबी की टीम
घर के अंदर मौजूद है। भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी सामने आने के बाद लेखराम
देवांगन को निलंबित किया गया था।
बता दें
कि, शुक्रवार
सुबह से करीब 17 से 20 अधिकारियों के
ठिकानों पर एक साथ रेड किया। दरअसल, किसानों को मिलने वाली
मुआवजा राशि में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी कर अफसरों और दलालों ने करोड़ों रुपयों की
बंदरबांट की। घोटाले की रकम करीब 43 करोड़ रुपये बताई जा रही
है।
मुआवजे की राशि में भी हुई गड़बड़ी
विधानसभा
में मामला उठने के बाद ईओडब्लू ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान
पता चला कि, जमीन अधिग्रहण के नाम पर सरकारी अधिकारियों ने मिलीभगत कर मुआवजे की राशि
में भारी हेरफेर की। इस मामले में अबतक कई अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है।
तत्कालिक एसडीएम और तहसीलदार के आवासों पर भी पड़ा छापा
तत्कालिक
एसडीएम निर्भय साहू और तहसीलदार शशिकांत कुर्रे के रायपुर स्थित आवासों पर भी
ईओडब्ल्यू की टीम ने रेड मारी। इसके अलावा अभनपुर, आरंग, दुर्ग और भिलाई में भी छापेमार
कार्रवाई जारी है। एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी
और राजस्व निरीक्षक जैसे राजस्व विभाग के कई अधिकारियों के ठिकानों पर रेड पड़
सकती है।